बदनाम थे
गिरगिट
रंग बदलने की
कला से
पर वे विवश थे
कला के प्रदर्शन को
क्योंकि वे प्रकृति के
अद्भुत कलाकार थे
यद्यपि मौकापरस्ती से
बहुत दूर थे
फिर भी बदनाम थे
गिरगिट
खतरा ही था
उनके रंग बदलने का
सम्भावित कारण
इसीलिए समय समय पर
परखते रहे वे
रंगों के मिजाज़
और लोग करते रहे
उन्हे रंग परिवर्तक कहकर
अकारण बदनाम
बावजूद इसके उन्होने कभी
नहीं माना बुरा
ना ही कभी दुःखी हुए
किन्तु आज दुःख के
साथ साथ
आक्रोशित भी हैं
गिरगिट
मानव की रंग बदलने की
फितरत देखकर
क्योंकि रंग बदलना
शामिल नहीं था
मानव की आदत में
No comments:
Post a Comment