Saturday, 1 September 2018

***** अलग होने जैसा*****

सवालों के जवाब पर
जब दिखता है
लाल स्याही से लगाये गये
गोले का निशान
बदलने जाता है चेहरे का
स्वाभाविक  रंग
यद्यपि उन्हे कभी नही हो पाता
इसका एहसास
कैसे बदले थे ?
क्यूं बदले थे?
लाल निशान के साथ
चेहरे के भाव व रंग
साधारण समझकर जिनको
छोड़ दिया जाता है अक्सर
भूलने के लिए
फिर भी
वे भुला नहीं पाते उसको
या यूं कहें
बच्चे खुद को
नहीं अलगा पाते उससे
जब-जब आता सामने
गोले के युक्त लाल निशान
याद आ जाता है
सुर्ख लाल रंग
जो अब शामिल हो चुका है
जीवन के अभिन्न अंग के रूप में
जिससे अलग होना खुद से
अलग होना जैसा है ।

No comments:

Post a Comment