क्या है ?
पान की बेगम का रंग
लाल तो बिल्कुल नहीं
फिर कौन सा रंग होगा ?
सोचने लायक है यह बात
लालायित रहते हैं
जिसके लिए बहुत से लोग
मिल जायेंगे खोजते हुए
सीधी सपाट जगहों से लेकर
गली मुहल्लों के नुक्कड़ों तक
बेपरवाह आवारा से
खोज लेने का
मन ही मन लगाते हुए कयास
इसलिए नहीं कि वह
बहुत अधिक प्रिय है उनको
बल्कि इसलिए कि
उसके रंग में ही छिपा है
उसकी सुर्खी का राज
जो आज भी बना हुआ
लोगों के लिए अचरज़ का विषय
जिसे खोजने के
अभी तक के सभी प्रयास
हो चुके हैं असफल
बावजूद इसके कुछ उत्साही लोग
अब भी जारी रखे हुए हैं
अपने खोजी अभियान
जिससे बना रहे
खोजों के प्रति लोगों का
दृढ विश्वास
और खोजे जा सकें
पान की बेगम जैसे
बहुत से अनखोजे रंग
फिर भी रह रह उठता है
मन में एक प्रश्न
आखिर क्या होगा ?
पानी की बेगम का रंग
No comments:
Post a Comment