कुछ लोग रचाते हैं स्वांग
दिखावे के लिए
कुछ लोग करते है बखान
कार्य की गुणवत्ता का
कुछ लोग पालते है ख्वाब
भूमि पूजन का
कुछ लोग मान लेते है
फोटो और सेल्फियों से ही
खुद को बड़ा
पर कुछ है जो
इन सब से अलग रहकर
करते हैं कार्य
और हो जाते हैं महान
कुएं के पास दिखते
यह लोग किसी सेल्फी/ तश्वीर
के लालच में नही खड़े
बल्कि कुआँ जियाओ
जीवन बचाओ
अभियान को गति देने को
उतावले नन्हे शिल्पी हैं
जो गुरुओं के साथ
डटे हुए है कर्तव्य पथ पर
लगातार
बड़प्पन !
कोई स्टेज शो नहीं होता
जिसे साधा जा सके
मंचन के द्वारा
न ही जबरदस्ती थोपने की
वस्तु ही है
बल्कि यह !
मानवजनित मानवीय संवेदनाओं का
संगठित रूप हैं
जिसे रखना पड़ता है
संभालकर
यह कोई आसान नहीं होता
न ही सबके वश में होता है
क्योंकि यह मात्र लफ्जो की
जुगुलबन्दी नहीं होता है
अपितु कार्य में विश्वास का
दूसरा नाम है
जिसे यह लड़के कर रहें है
मिलकर एत्मिनान के साथ साकार
No comments:
Post a Comment