क्या तुम तैयार हो ?
ओढी दसाई
मानसिकता ओढने के लिए
यदि हां
तो निश्चित रूप से
तुम दे रहे हो खुद को
धोखा
क्या तुम तैयार हो ?
आदिम परम्पराओं की ओर
जाने के लिए
यदि हां
तो निश्चित रूप से तुम
ढोंग कर रहे हो
अपने आप से
क्या तुम उत्सुक हो
प्रद्युम्न कुमार सिंह
प्रवक्ता
श्री जे० पी० शर्मा इण्टर कालेज
बबेरू बांदा उ०प्र०
पिन कोड - 210121
मोबाइल-08858172741
No comments:
Post a Comment