Saturday 23 January 2021

निस्सीम प्रेम

जैसे सूर्य नहीं होता है
कभी भी उजाले के विरुद्ध
चाँद भी नहीं होता
कभी भी प्रकाश से विमुख 
वैसे ही यह भी सच है
हम नहीं मिले कभी भी 
एक दूसरे से
न ही कभी कोई बात ही की
बावजूद इसके दिल में 
आज भी मौजूद हैं
उसके गीतों की सुरीली आवाज 
और उनकी गमक
जो गूंज पड़ते थे
अनायास ही धरती एवं आकाश के बीच
तेज रोशनी के सरीखे
जिसमें चुंधिया जाती थीं 
आकाश की आँखे
पथ से बिचलित हो जाता था
स्वतः ही उसका जादुई सम्मोहन
जिससे उजागर हो जाता का
धरती और आकाश के 
निस्सीम प्रेम का तिलस्मी अंदाज ।

No comments:

Post a Comment